एसी कूलर बंद , ठंड शुरू होते ही घटी बिजली की मांग ; बस इस समय हो रहा सबसे अधिक उपयोग

एसी कूलर बंद , ठंड शुरू होते ही घटी बिजली की मांग ; बस इस समय हो रहा सबसे अधिक उपयोग

PATNA : बिहार के कई जिलों में अब ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में बिजली कंपनी को भी फायदा होता दिख रहा है। यहां बिजली का लोड कम हो गया है।


दरअसल, धीरे-धीरे ठंड शुरू होते ही बिजली की मांग में बेतहाशा कमी हो गई। पटना में पीक आवर रात 11 बजे शहर में बिजली की मांग अधिकतम 343 मेगावाट तक जा रही है। अभी ठंड ऐसी है कि लोग हीटर, ब्लोअर और गीजर का इस्तेमाल तक नहीं कर रहे हैं। लोगों के घरों में बिजली की खपत अभी न के बराबर हो रही है। एसी, कूलर पहले से बंद हो चुके है और अब लोग पंखे का इस्तेमाल भी कम कर रहे हैं। आलम यह है कि सुबह छह बजे बिजली की मांग 299 मेगावाट तक रह रही है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा मांग में 100 मेगावाट तक बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतम मांग 409 मेगावाट तक जा रही है। लिहाजा गर्मी की तुलना अभी 60 फीसदी मांग कम हो गई है।


वहीं, शहर के आपूर्ति सिस्टम पर मात्र 40 फीसदी तक लोड है। 60 फीसदी अनलोड सिस्टम है। जिसका फायदा यह है कि आपूर्ति सिस्टम सामान्य रूप से अनवरत चल रहा है। बिजली के तार पर लोड क्षमता से आधी है। जिसके कारण ट्रीपिंग की समस्या नहीं हो रही है। जंफर भी नहीं कट रहे हैं। तार टूटने की घटनाएं भी नहीं हो रही है। आम लोगों के बीच बिजली की आपूर्ति अनवरत हो रही है।