तेजस्वी की शिकायत करने के बाद फिर मिली अभिनंदन को जान से मारने धमकी, SSP से मांगी सुरक्षा

तेजस्वी की शिकायत करने के बाद फिर मिली अभिनंदन को जान से मारने धमकी, SSP से मांगी सुरक्षा

PATNA: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कभी खासमखास रहे अभिनंदन यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अभिनंदन ने पुलिस कंप्लेन में आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज भी किया. अभिनंदन ने तेजस्वी से अपनी जान को खतरा बताते हुए पटना के एसएसपी को लिखित शिकायत दी थी. शिकायत करने के बाद फिर से अभिनंदन को जान से मारने की धमकी मिली है.


दोबारा धमकी मिलने के बाद अभिनंदन ने SSP ऑफिस में एक बार फिर से लिखित शिकायत देकर सुरक्षा मांगी है, साथ ही न्याय की गुहार भी लगाई है. अभिनंदन के मुताबिक 13 फरवरी को उसके मोबाइल पर दो बार धमकी भरे कॉल आए. पहली कॉल 12.10 मिनट पर आई, जिसमें धमकी दी गई कि 'तू तेजस्वी के बारे में का-का बोलले बारी? तोरा के बाद में बताइब, तू मिल कभी...रिकॉर्डिं करेके तोरा ज्यादा शौक हो गया है. मारब तोरा दिमाग में गोली' जैसे अपशब्दों का प्रयोग करके धमकी दी गई. 


दूसरी बार फिर कॉल आई. नाम पूछने पर कार्तिक नाम बताते हुए युवक ने ठोक देने की धमकी दी. जिसके बाद अभिनंदन SSP ऑफिस पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई. वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पहले के मामले में खगौल थाने में सनहा दर्ज है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.