‘सत्ताभोग के लिए बीजेपी नहीं मांग रही तीसरा कार्यकाल’ राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अभी बहुत फैसले लेने बाकी

‘सत्ताभोग के लिए बीजेपी नहीं मांग रही तीसरा कार्यकाल’ राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अभी बहुत फैसले लेने बाकी

DELHI: नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी बात कह दी है। पीएम मोदी ने पार्टी अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है। आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है। NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही पड़ेगा। हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं’।


उन्होंने कहा कि, 'पूरा देश मानता है कि हमने देश को महाघोटालों और आतंकी हमलों के खौफ से मुक्ति दिलाई है। हमने गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है। हम बीजेपी के लिए तीसरा कार्यकाल सत्ताभोग के लिए नहीं मांग रहे हैं। अगले 5 साल में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है।‘ 


प्रधानमंत्री ने कहा कि, ' अगले 5 साल में हमे विकसित भारत की तरफ एक लंबी छलांग लगानी है। भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है। ये संकल्प है विकसित भारत का। अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता। सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे’।