महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Apr 2023 06:55:00 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अलग - अलग हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी व हल्की वर्षा लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहा। शनिवार देर रात तक 21 शहरों के तापमान में गिरावट आई। इस बीज ठनका गिरने से दो लोगों की जान चली गई।
दरअसल, मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राज्य में अगले तीन दिनों तक तेज हवा चलेगी और आंधी-पानी के साथ मेघगर्जन की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का अलर्ट है।
वहीं पटना व इसके आसपास इलाकों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि शनिवार को दिन भर मौसम साफ रहा। नमी की वजह से लोगों ने दोपहर में पसीने वाली गर्मी झेली। शेखपुरा में 15.8 मिमी, फतेहपुर में 28.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि प्रदेश के डेहरी में 0.2 मिमी, औरंगाबाद में 1.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। फारबिसगंज में 23.4 मिमी, किशनगंज में 20 मिमी, डेहरी में 11.6 मिमी, नवादा में 8.5 मिमी, जमुई में 5.5 मिमी और गया में 3.8 मिमी बारिश हुई।
शनिवार को सीवान के जीरादेई में 39.0 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं पटना के अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 37.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
उधर, आंधी-पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आम और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। बिजली व्यवस्था चरमरा गई, जिससे कई इलाकों को घंटों बिजली गुल रही। वहीं, आरा और हाजीपुर में दो युवकों की मौत हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र मध्यप्रदेश व इसके आसपास बना हुआ है। इनके प्रभाव से पटना समेत प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान आंधी-पानी के साथ मेघ गर्जन व बादल छाए रहने के आसार है। वहीं तीन दिनों बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। इन मौसमी प्रभाव को अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में कुछ जगहों पर 23 और 24 को ओलावृष्टि का भी अलर्ट है।