Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी OTT Web Series: इस हफ्ते सबसे अधिक देखी गई कौन सी वेब सीरीज, जानिए... Bihar News: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाके में बिहार के दो लोगों की मौत, 16 घायल, सरकार ने मुआवजे का किया एलान; कमेटी करेगी जांच Bihar News: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाके में बिहार के दो लोगों की मौत, 16 घायल, सरकार ने मुआवजे का किया एलान; कमेटी करेगी जांच Vastu Tips: घर में यहां रखें मोर के पंख, कभी नहीं होगी पैसे की कमी Bihar Education News: कल तक DEO थे...अब बना दिए गए DPO, जिनके अंडर कई डीपीओ काम करते थे, अब खुद नीचे काम करेंगे Bihar News: क्राइम पर बिहार DGP का तगड़ा प्रहार, 2 दिन में धराए 1196 अपराधी; वसूला गया लाखों का जुर्माना Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने जारी की 2003 की वोटर लिस्ट, वेरिफिकेशन के लिए इन लोगों को नहीं देने होंगे कोई दस्तावेज Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने जारी की 2003 की वोटर लिस्ट, वेरिफिकेशन के लिए इन लोगों को नहीं देने होंगे कोई दस्तावेज
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 May 2025 08:03:18 PM IST
स्वामी जी के नाम पर एयरपोर्ट की मांग - फ़ोटो google
NEW DELHI: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने हाल ही में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडु से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पटना के निकट बिहटा में निर्माणाधीन नए एयरपोर्ट का नामकरण देश के महान किसान-मजदूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर किए जाने की मांग की।
रोहित कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री नायडु से आग्रह करते हुए कहा कि, “आपके नेतृत्व में देश का उड्डयन मंत्रालय निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर है। हवाई सेवाओं का विस्तार आम जन तक पहुँच रहा है, यह सराहनीय कदम है। ऐसे में यह उचित होगा कि जिन क्षेत्रों में नए हवाई अड्डे बन रहे हैं, वहाँ के ऐतिहासिक और सामाजिक योगदान देने वाले महापुरुषों को स्मरण करते हुए उनके नाम पर नामकरण किया जाए।”
उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती न केवल किसानों और मजदूरों के हक की आवाज़ बने, बल्कि उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। बिहार के बिहटा स्थित सीताराम आश्रम को उन्होंने अपने सामाजिक और राजनीतिक कार्यों का केंद्र बनाया और यहीं से उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का अभियान चलाया। स्वामी जी का जीवन त्याग, संघर्ष और समानता की प्रेरणा है।
रोहित कुमार सिंह ने इस अवसर पर स्पष्ट रूप से कहा कि, “मैं आपसे यह निवेदन करता हूँ कि बिहटा में बन रहे इस महत्वपूर्ण हवाई अड्डे का नाम ‘स्वामी सहजानंद सरस्वती इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखा जाए। इससे न केवल उनकी स्मृति को सम्मान मिलेगा, बल्कि देश के करोड़ों किसानों और श्रमिकों के आत्मसम्मान को भी बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडु इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और जल्द कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। यह पहल न केवल एक सामाजिक सम्मान का प्रतीक होगी, बल्कि बिहार की ऐतिहासिक पहचान और योगदान को राष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान भी देगी।
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडु से युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने दिल्ली में मुलाकात के बाद एक ज्ञापन सौंपा। पटना के बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट का नाम देश के महान किसान मजदूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर करने की मांग की।
रोहित कुमार सिंह ने राममोहन नायडु से कहा कि आपके नेतृत्व में देश का उड्डयन विभाग लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। स्वामी सहजानंद सरस्वती देश के महान किसान-मजदूर नेता थे। जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्वामी जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।
स्वामी सहजानंद सरस्वती जी ने बिहटा स्थित सीताराम आश्रम को केंद्र बनाकर बिहार सहित देश में गरीब वर्ग के समग्र विकास का काम किया। रोहित सिंह ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से पटना के बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती एयरपोर्ट रखने की अपील की। कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस आग्रह पर विचार करेंगे।