अब होगी शराब की होम डिलीवरी, सरकार का फैसला देखिए

अब होगी शराब की होम डिलीवरी, सरकार का फैसला देखिए

DESK: बीते दिनों लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ था। कोरोना संक्रमण ना फैले इसे लेकर दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है। अब दिल्ली में मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से शराब की होम डिलीवरी होगी। 


दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अब शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है। दिल्‍ली में मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिये ONLINE ऑर्डर करने पर घरों तक शराब पहुंचायी जाएगी। हालांकि हॉस्टल, कार्यालय और संस्थान में शराब की होम डिलीवरी नहीं की जाएगी। जिन दुकानों के पास L-13 लाइसेंस होगा वही शराब की होम डिलिवरी कर पाएंगे। 


गौरतलब है कि इससे पूर्व कोरोनाकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी का फैसला लिया था। पिछले साल शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि राज्‍यों को शराब की होम डिलिवरी पर विचार करना चाहिए।