डिप्टी CM सुशील मोदी के बयान पर सियासत शुरू, अब RLSP ने भी निशाने पर लिया

डिप्टी CM सुशील मोदी के बयान पर सियासत शुरू, अब RLSP ने भी निशाने पर लिया

PATNA : राज्य के बाहर में से बिहारियों को वापस लाने के मुद्दे पर नीतीश सरकार की तरफ से हाथ खड़े किए जाने के बाद सियासत फुल स्पीड में आगे बढ़ रही है। इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। आरजेडी के बाद आरएलएसपी ने भी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। 


आरएलएसपी के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि किसी भी हाल में बिहार से बाहर फंसे मजदूरों छात्रों और पर्यटकों को उनके घर वापस लाना चाहिए। अभिषेक झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यस मैन के तौर पर काम करने वाले सुशील मोदी जिस तरह का बयान दे रहे हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार सरकार लॉकडाउन के नियमों का बहाना बनाकर बिहारियों की मदद नहीं करना चाहती थी। 


अभिषेक झा ने कहा है कि सरकार राजधर्म भूल रहे हैं। इन्हें समझना चाहिए की जनता और हमारे मजदूर भाई बिहार की असली संपत्ति है. इन्हें लायबिलिटी समझकर मरने के लिए छोड़ देना कहीं से उचित नहीं है। जनता सब देख रही है। बिहार के छात्र बिहार के भविष्य हैं और ऐसी विषम परिस्थिति में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जा सकता।