ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

अब पटना से बेतिया ढाई घंटे में पहुंच पाएंगे लोग, जल्द होगा नेशनल हाईवे का निर्माण

अब पटना से बेतिया ढाई घंटे में पहुंच पाएंगे लोग, जल्द होगा नेशनल हाईवे का निर्माण

09-Jul-2021 03:39 PM

PATNA: भारत सरकार ने पटना-बेतिया मार्ग को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषित किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क को और बेहतर करने की कोशिश की गयी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने पटना से बेतिया भाया बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज पथ को नए नेशनल हाइवे की अधिसूचना जारी की है। यह नेशनल हाइवे 139W नंबर से जाना जाएगा। इसकी घोषणा से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। 


आपकों बता दें कि नेशनल हाइवे 139W के निर्माण होने के बाद पटना से बेतिया की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी और समय की भी बचत होगी। मात्र ढाई घंटे में पटना से बेतिया जाना संभव हो सकेगा। वाल्मिकिनगर को सरकार इको टुरिज्म के रुप में विकसित कर रही है जहां जाना लोगों के लिए आसान हो जाएगा। इसे लेकर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भारत सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद नेशनल हाइवे 139W का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


पटना-बेतिया राष्ट्रीय मार्ग का निर्माण होने से पटना से वैशाली, केसरिया और अरेराज की दूरी कम हो जाएगी। इससे पर्यटक एवं पुरातात्विक महत्व के महत्वपूर्ण स्थानों पर पटना से कम समय में आवागमन संभव हो सकेगा। भारत सरकार द्वारा इस राष्ट्रीय उच्च पथ की अधिसूचना जारी होने से राज्य के पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी एवं पश्चिमी चम्पारण जिलों को सीधा लाभ होगा।


गौरतलब है कि बिहार सरकार के द्वारा बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज पथांश में फोरलेन पथ के निर्माण के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई पहले से ही की जा रही है। भू- अर्जन का कार्य अंतिम चरण में है। अरेराज से बेतिया के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई अब शुरू की जाएगी। वही पटना से बाकरपुर यानि जेपी सेतु के समानान्तर नये फोरलेन पुल के निर्माण का रास्ता इस अधिसूचना के जारी होने से साफ हो गया है।


भारत सरकार द्वारा इस पथ को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषित होते ही जेपी सेतु के समानान्तर नया फोर लेन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। राज्य सरकार ने पटना से बाकरपुर तक फोरलेन पुल निर्माण और पहुंच पथ के लिए 60 मीटर चौड़ाई में भूमि-अर्जन पहले से ही कर रखा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जेपी सेतु के समानान्तर नये पुल का निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों में शुरू होगा।


वही पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि जेपी सेतु के सामान्तर नये फोर लेन निर्माण के लिए डीपीआर गठन का कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पूर्व से ही बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कर लिया गया है। इस डीपीआर को जल्द ही भारत सरकार को भेजकर स्वीकृति प्राप्त करते हुए कार्यारंभ कराने की दिशा में कदम उठाया जाएगा।