1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Nov 2022 09:06:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का स्थान बदल दिया गया है। पहले यह बैठक दिल्ली में होनी थी। लेकिन, अब यह पटना में आयोजित होगी। नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक 10 दिसंबर को होनी है। वहीं, इससे पहले 7 दिसंबर को दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा होगी।अब इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि, यह बैठक पहले दिल्ली में तय थी पर अब यह निर्णय हुआ कि देश भर से पार्टी के जो डेलीगेट आने हैं उन्हें पटना ही बुला लिया जाए। हालंकि, अभी भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली में ही होगा।
जानकारी हो कि, चार दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन की आखिरी तारीख है। उसी दिन यह तय हो जाएगा कि जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन रहेगा। जिसको लेकर यह तय माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के राष्ट्रीय संगठनकी कमान मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ही हाथों में रहेगी। हालांकि इसपर मुहर की औपचारिकता जदयू सात दिसंबर को करेगी। जिसके बाद 10 दिसंबर को नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। यह बैठक कर्पूरी सभागार में होगा।
वहीं, इसके बाद 11 दिसंबर को स्थानीय एसके मेमोरियल हाल में जदयू का खुला अधिवेशन आयोजित होगा। जिसमें जदयू के पदािधकारियों सहित कार्यकर्ता खुला शामिल होंगे। इस अधिवेशन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी खुला संबोधित करेंगे। इसी खुला अधिवेशन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नामांकन होगा। हालांकि,इसको लेकर अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को एक और कार्यकाल मिलने के आसार हैं। कुशवाहा फिलहाल निवर्तमान अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के कार्यकाल का दायित्व संभाल रहे थे।