अब नहीं दिखेगा ठाकुर सज्जन सिंह का रौब, एक्टर अनुपम श्याम का निधन

अब नहीं दिखेगा ठाकुर सज्जन सिंह का रौब, एक्टर अनुपम श्याम का निधन

PATNA : छोटे पर्दे पर ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर अनुपम श्याम का निधन हो गया है. टीवी सीरीज प्रतिज्ञा में इस दमदार किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले अनुपम श्याम चांदनी धन मल्टीपल ऑर्गन फैलियर की वजह से हो गया. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में बेहद कम समय के अंदर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर अनुपम श्याम पिछले कुछ अरसे से बीमार चल रहे थे.


63 साल के अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में एक्टिंग की छोटे पर्दे पर वह ज्यादा नजर आए.  फिलहाल अनुपम श्याम प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग कर रहे थे.  मुंबई के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था.  उनके करीबियों के मुताबिक धीरे-धीरे अनुपम श्याम के सभी ऑर्गन में काम करना बंद कर दिया और बीती रात तकरीबन 8:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.


अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में भी काम किया.  उन्होंने दस्तक, दुश्मन, सत्या, दिल से, जख्म, संघर्ष, लगान, नायक, पाप, शक्ति, जिज्ञासा, राज, वेलडन, वांटेड, मुन्ना माइकल, हजार चौरासी की मां जैसी फिल्मों में भूमिका निभाई. हालांकि उन को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी सीरियल में काम करने के बाद मिली ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार लोग शायद ही कभी भूल जाएं लेकिन अब इस किरदार में अनुपम श्याम नजर नहीं आएंगे.