अब मांझी भी अपनी पार्टी को करेंगे अनलॉक, 3 जून को धरना पर बैठेंगे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Jun 2020 07:23:51 PM IST

अब मांझी भी अपनी पार्टी को करेंगे अनलॉक, 3 जून को धरना पर बैठेंगे

- फ़ोटो

PATNA : लॉकडाउन 4 खत्म होने के साथ बिहार में बड़ी राजनीतिक सक्रियता में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी एक्टिवेट कर दिया है। पूर्व सीएम मांझी ने फैसला किया है कि वह आगामी 3 जून को एक दिवसीय धरने पर बैठेंगे।मांझी सांकेतिक तौर पर एक 11 बजे से 1 बजे के बीच धरने पर बैठेंगे। इस दौरान सभी जिलों में उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी धरना देंगे।


जीतन राम मांझी नीतीश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना देंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से सरकार के सामने 8 एजेंडे रखे जाएंगे। मांझी सरकार से यह मांग करेंगे कि वह इन आठ बिंदुओं पर विचार करने के साथ उसको अमल में लाए।


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने सभी जिला अध्यक्षों को इस एकदिवसीय धरने में शामिल होने का निर्देश दिया है। पार्टी की तरफ से जिला अध्यक्षों समेत अन्य नेताओं को यह निर्देश दिया गया है कि धरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाए। लोग एक दूसरे के बीच फासला रखें और मास्क का इस्तेमाल करें। पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी खुद पटना स्थित आवास में धरना पर बैठेंगे।