अब महज 5 घंटे में पहुंचेंगे पटना, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिया निर्देश

अब महज 5 घंटे में पहुंचेंगे पटना, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिया निर्देश

PATNA : बिहार के किसी भी जगह से महज 5 घंटे में राजधानी पटना वाले बयान पर अब सीएम नीतीश कुमार काफी तेजी से काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बड़े शहरों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नये एलिवेटेड रोड और फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। इस योजना पर पहले से काम चल रहा है। इनका लगातार निर्माण भी हो रहा है। 


सुदूर क्षेत्रों से छह घंटे में राजधानी पटना पहुंचने का लक्ष्य वर्ष 2016 में ही पूरा कर लिया गया है। इसके बाद सरकार ने इस लक्ष्य को 5 घंटे करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बड़ी संख्या में सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके मेंटेनेंस का भी काम किया जा रहा है। जेपी गंगा पथ को पश्चिम की तरफ आरा में बने वीर कुंवर सिंह सेतु तक तथा पूरब की तरफ मोकामा में गंगा नदी पर सबसे पहले बने राजेन्द्र सेतु तक विस्तारित किया जाएगा।


इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2015 में सात निश्चय-1 के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। यह भी देखा गया है कि कुछ नयी बसावटें एवं घर बन गये हैं। 


इसलिए इन नये आवासों तथा छूटे हुए घरों में इन योजनाओं के निर्माण का काम मार्च 2025 तक पूरा करा लिया जाएगा। वर्ष 2020 से सात निश्चय-2 के तहत सभी योजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें से मुख्य योजनाएं जैसे-हर खेत तक सिंचाई का पानी का कार्य प्रगति पर है जिसे जून 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। 


सात निश्चय-2 के तहत टेलीमेडिसिन योजना शुरू की गयी है, जिसमें गांव में ही रहकर डॉक्टर से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान में टेलीमेडिसिन की सुविधा 9 हजार 50 स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर उपलब्ध है।