अब एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगे स्वास्थ्य सुविधाओं के सभी एप्स, जानिए फायदे

अब एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगे स्वास्थ्य सुविधाओं के सभी एप्स, जानिए फायदे

PATNA : स्वास्थ्य विभाग के अब तक कई अप्लीकेशन लॉच किए जा चुके हैं, जिन्हें हम अलग-अलग प्लेटफार्म पर देखते थे। लेकिन अब ये सभी एप्स एक ही प्लेटफार्म पर मिलने वाला है। स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारियों में जुट गई है। राज्य के दो जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। वहीं, अन्य जिलों की बात करें तो इसे अगले वित्तीय वर्ष तक शुरू किया जाएगा। 



आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग में अभी केंद्र और राज्य सरकार के अलग-अलग योजनाओं से जुड़े 40 मोबाइल अप्लीकेशन हैं। जिसमें 23 एप अब भी एक्टिव हैं। लेकिन लोगों को इन अप्लीकेशन को ढूंढने में इसलिए परेशानी होती है क्योंकि ये सभी एप एक-दूसरे से कनेक्टेड नहीं हैं। एक एप से दूसरे की जानकारी लेने के लिए लोगों को अलग से मोबाइल अप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा विभागीय कामकाज पर भी इसका असर पड़ रहा है। 



स्वास्थ्य विभाग ने प्लान बनाया है कि मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के बिहार स्टेट हेल्थ सिस्टम डिजिटाइजेशन (भाव्या) मोबाइल अप्लीकेशन बनाया जाए, जिसमें ये सारे एप एक दूसरे से कनेक्टेड होंगे। ऐसे में एक ही प्लेटफार्म पर मरीज का नंबर और उनकी बीमारी भी अपलोडेड होंगे। इस प्लेटफार्म पर ये भी पता चल जाएगा कि उन्होंने अपना इलाज किस हॉस्पिटल में किस डॉक्टर से कराया है। 23 मार्च के पहले इसे शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।