अब बिना टोकन लिए देवघर एम्स में मरीजों का होगा इलाज, सीधे डॉक्टर से जांच करा सकेंगे पेशंट

अब बिना टोकन लिए देवघर एम्स में मरीजों का होगा इलाज, सीधे डॉक्टर से जांच करा सकेंगे पेशंट

RANCHI : देवघर एम्स को झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र का वरदान माना जाता है। यही वजह है कि देवघर एम्स में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है। हर दिन राज्य के अलग - अलग इलाकों से मरीज अपना इलाज करवाने यहां आते हैं। ऐसे में देवघर एम्स में इलाज कराने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर आ रही है।  


दरअसल, अबतक  देवघर एम्स में इलाज कराने के लिए पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन टोकन लेना पड़ता था जिसके बाद मरीजों का इलाज संभव हो पाता था। लेकिन, अब  सुबह 8:00 से 11:00 तक कोई भी मरीज बिना टोकन के विभिन्न डॉक्टरों से अपना जांच करा सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट भी किया है। 


निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा है-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देन, देवघर एम्स में इस महीने से मरीज़ों को दिखाने के लिए टोकन की आवश्यकता नहीं होगी, जो भी मरीज़ 8 बजे से 11 बजे तक एम्स आएंगे उन सभी रोगियों को विभिन्न विभाग के डॉक्टर देखेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण जी व एम्स देवघर के डायरेक्टर सौरभ जी के साथ बातचीत कर हमने निर्णय लिया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुखभाई का आभार। 


प्रधानमंत्री मोदी जी की देन,देवघर एम्स में इस महीने से मरीज़ों को दिखाने के लिए टोकन की आवश्यकता नहीं होगी,जो भी मरीज़ 8बजे से 11 बजे तक एम्स आएँगे उन सभी रोगियों को विभिन्न विभाग के डॉक्टर देखेंगे। इसको लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण जी व एम्स देवघर के निदेशक का आभार।