PATNA: नमामि गंगे परियोजना को लेकर 30 दिसंबर को कोलकाता एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें शामिल होने के लिए गंगा नदी से जुड़े राज्यों के मुख्यमंत्री को बुलाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे। तेजस्वी यादव आज कोलकाता के लिए रवाना भी हो गये।
कोलकाता जाने से पूर्व पटना में तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की। कहा कि नमामी गंगे को लेकर कोलकाता में हो रही बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। जिन राज्यों में गंगा नदी बहती है उन राज्यों के सीएम को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। जेट और हेलीकॉप्टर को लेकर बीजेपी हमले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां खुद का ना तो प्लेन है और ना ही हेलीकॉप्टर। इससे पहले जिस प्लेन और हेलिकॉप्टर का उपयोग बिहार सरकार करती थी वो लीज पर था। अब बिहार सरकार का अपना प्लेन और हेलीकॉप्टर होगा तो इसमें बीजेपी को क्या आपत्ति है?
बता दें कि कोलकाता में 30 दिसंबर को नमामि गंगे परियोजना को लेकर कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गंगा नदी से जुड़े राज्यों के मुख्यमंत्री को बुलाया गया है। हालांकि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हो रहे हैं। उनकी जगह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान गंगा नदी की साफ सफाई को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में अपनी बात रखेंगे। डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार तेजस्वी की मुलाकात पीएम मोदी से होगी।