छात्रों के लिए खुशखबरी, अब आठवीं पास भी कर सकते हैं ITI

छात्रों के लिए खुशखबरी, अब आठवीं पास भी कर सकते हैं ITI

PATNA :  : छात्रों के लिए अच्छी खबर है, अब आठवीं पास का भी ITI  में एडमिशन हो सकेगा. केंद्र सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट और आइटीआई को निर्देश दिया है कि 2020 से सीटीएस में आठवीं पास छात्रों का एडमिशन लिया जाए. 

बता दें कि आईटीआई में सीटीएस में प्रशिक्षण  देने के लिए पहले 10वीं पास छात्र का ही एडमिशन लिया जाता था, पर उसमें लगातार घट रही छात्रों की संख्या को देखते हुए कई राज्य ने सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि प्लंबर, वेल्डर जैसे पाठ्यक्रम में दसवीं पास की जरुरत नहीं है, इसलिए इसकी योग्यता आठवीं कर दी जाए. जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसी सत्र से यह बदलाव करने का आदेश दे दिया है. 

जिसके बाद अब आईटीआई  में आठवीं पास छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं. बता दें कि सीटीएस के तहत चलने वाले पाट्यक्रमों का प्रशिक्षण एक साल का होता है. वहीं अन्य कोर्स के लिए पहले की तरह ही नियम रहेंगे.