MUZAFFARPUR : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. मामला कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर गांव का है जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने आटा चक्की व्यवसायी नवीन ठाकुर को सरेआम गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए SKMCH में भर्ती करा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि नवीन गांव के चौक स्थित अपने आटा चक्की पर सोया हुआ था तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से चलते बने. हालांकि गोली क्यों मारी गई इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मामले की सूचना कटरा थाने को दे दी गई है और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि नवीन के होश में आते ही उसका बयान दर्ज कर लिया जाएगा और बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.