Bihar News : आसान होगा बिहार से दिल्ली तक का सफर, इन शहरों से चलेगी लग्जरी बस

Bihar News : आसान होगा बिहार से दिल्ली तक का सफर, इन शहरों से चलेगी लग्जरी बस

PATNA : बिहार से अब दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं अब बिहार से दिल्ली जाने के लिए लग्जरी बसों की सुविधा उपलब्ध होगी। 


दरअसल, बिहार-यूपी के बीच चलने वालीं ये बसें दिल्ली की सीमा गाजियाबाद (एनसीआर) तक जाएंगी। जल्द ही बिहार के चार शहरों पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद के लिए लग्जरी बसों का परिचालन शुरू होगा। बिहार पथ परिवहन निगम ने योग्य एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है। 


परिवहन विभाग के अनुसार इन चारों शहरों से 4-4 बसों का परिचालन रोजाना होगा। इस योजना के तहत शहरों का चयन क्षेत्रीय जरूरतों को देखते हुए किया गया है। इसमें सुदूर सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद के साथ-साथ मगध का क्षेत्र भी शामिल है। सेंटर प्वाइंट के रूप में राजधानी पटना को शामिल किया गया है।


 इसका उद्देश्य यह है कि हर क्षेत्र के लोगों को दिल्ली जाने के लिए विकल्प मौजूद रहेगा।गाजियाबाद के लिए बसों का परिचालन लोक निजी भागीदारी योजना (पीपीपी) के तहत किया जाएगा, जबकि, परिचालन समेत पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग बिहार पथ परिवहन निगम खुद करेगा। 


वहीं,बसों के परिचालन के लिए पांच साल का एकरारनामा किया जाएगा। हालांकि, यह अवधि कई अन्य शर्तों पर भी निर्भर करेगी। परिवहन विभाग के अनुसार गाजियाबाद के लिए इन चारों शहरों से परिचालित बसों में बिहार का निबंधन अनिवार्य होगा। यही नहीं, ये बसें लेटेस्ट मॉडल की होंगी।