ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ का निर्माण, 5,676 करोड़ के प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगेंगे इतने साल Patna Guwahati flight: पटना से गुवाहाटी और हैदराबाद की सीधी उड़ानें शुरू, सफर होगा आसान और किफायती Bihar News: विधायकों को इस महीने मिलेगा आवास, जानिए किन -किन सुविधाओं का मिलेगा लाभ Operation sindoor Upadate: एयर स्ट्राइक के बाद क्या बंद होंगे बैंक, शेयर बाजार और ट्रेन सेवाएं? जानिए देश में मौजूदा हालात Operation Sindoor: अब तक 90 से ज्यादा आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना की ट्रेनिंग टीम भी बनी शिकार, बढ़ सकते जहन्नुम जाने वालों के आंकड़े Pakistan air strike : एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी Operation Sindoor: बाज’ बनकर बरसे भारतीय ड्रोन: ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार हुआ 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' का इस्तेमाल,करीब 90 आतंकी ढेर Operation Sindoor: पाक आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद अभी और होगा एक्शन? रद्द की गई कई उड़ानें India Attacked Pakistan: भारत का निशाना बहावलपुर क्यों बना? जैश का गढ़, लश्कर का अड्डा Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप

आर्केस्ट्रा डांसर को भारी पड़ा 'तमंचे पर डिस्को', पुलिस ने किया जेल में बंद

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Sat, 26 Nov 2022 03:01:42 PM IST

आर्केस्ट्रा डांसर को भारी पड़ा 'तमंचे पर डिस्को', पुलिस ने किया जेल में बंद

- फ़ोटो

BETTIAH : बिहार में इन दिनों एक नया प्रचलन शुरू हो चूका है। शादी, बर्थडे, हो या अन्य कोई भी आयोजन इसमें आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन करवाया जाता है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात यह होती है कि इस समारोह में डांस करने आने वाली नर्तकी हाथ में हथियार लेकर डांस करते नजर आती है। जिसको लेकर पुलिस प्रसाशन के तरफ से कार्रवाई भी की जाती है। लेकिन, इसके बाजजूद लोग जागरूक नहीं हो पा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के बेतिया जिले से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक डांसर को तमंचे पर डिस्को करना काफी महंगा पड़ गया और उसपर पुलिसिया कार्रवाई भी हो गई। 


दरअसल,बिहार के बेतिया जिले के मैनाटांड़ में आर्केस्ट्रा में हथियार लेकर झूमना महिला डांसर को महंगा पड़ गया और उसे जेल की सैर करनी पड़ गई। बताया जा रहा है कि, पुरुषोत्तमपुर थाने के पास किसी ने एक वीडियो सेंड किया, इसमें एक युवती हाथों में हथियार लेकर तमंचे पर डांस कर रही है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में छानबीन किया और डांसर की गिरफ्तारी की गई। पूरा मामला पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव का है, जहां बारात निकलने के दौरान घर के बाहर आर्केस्ट्रा का आयोजन करवाया जा रहा था।


इसको लेकर पुरुषोत्तमपुर थाने के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि, उनके मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें एक महिला हथियार के साथ डांस कर रही थी। जिसके बाद इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मर्जदवा स्थित सतीश कुशवाहा के आर्केस्ट्रा से डांसर को महिला पुलिस की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शादी समारोह या किसी तरह के समारोह में हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग अपराध की श्रेणी में आता है।


इधर, स्टेज पर चढ़ कर महिला डांसर को हथियार थामने वाले शख्स चांद बाबू की तलाश भी जारी है। बताया जा रहा है कि चांद बाबू ने ही महिला डांसर को स्टेज पर चढ़कर हथियार दिया था और खुद भी गानों पर थिरक रहा था। और फिर वहां से फरार भी हो गया। आरोपी की तलाश में बेतिया के कई ठिकानों पर पुलिस छापा मार रही है। और उसकी गिरफ्तारी के प्रत्युस लगातार जारी है। वहीं, इस डांसर का नाम रोशनी खातुन को बताई जा रही है। यहभलुवलिया निवासी अबुलैश मियां के लड़के की शादी के लिए बारात में डांस कर रही थी।