‘अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे राहुल गांधी’ अमित शाह बोले- BJP के सत्ता में रहते कोई आरक्षण को वापस नहीं ले सकता

‘अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे राहुल गांधी’ अमित शाह बोले- BJP के सत्ता में रहते कोई आरक्षण को वापस नहीं ले सकता

DESK: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी तीसरी बार निर्वाचित होकर पिछड़े वर्ग का आरक्षण वापस लेना चाहती है। राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीखा हमला बोला है। अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।


एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा पिछड़े वर्गों का आरक्षण वापस लेने की दिशा में काम कर रही होती तो अबतक वह ऐसा कर चुकी होती। उन्होंने कहा कि जबतक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार सत्ता में है तबतक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण या कोटा पर कोई विचार नहीं होगा।


शाह ने कहा कि राहुल गांधी अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा इस देश की सत्ता पर पिछले 10 साल से काबिज है और दो बार पूर्व बहुमत के साथ चुनी गई है। अगर हम वास्तव में देश में आरक्षण समाप्त करने की मंशा से काम कर रहे होते तो अब तक ऐसा हो चुका होता।


उन्होंने कहा कि यह झूठ के अलावा कुछ नहीं है। नरेंद्र मोदी पहले ही लोगों को आस्वस्थ कर चुके हैं कि जबतक भाजपा सत्ता में है, कोई भी आरक्षण वापस लेने की हिम्मत नहीं कर सकता है। कांग्रेस हमेशा से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण के खिलाफ खड़ी रही है और आदिवासी समुदायों को न्याय दिलाने के लिए कभी भी कोई इरादा नहीं दिखाया।