1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Apr 2023 10:17:08 PM IST
- फ़ोटो
DESK:आरा और छपरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला किया है। आरा के सहार स्थित राजदेव नगर दलित टोला में छापेमारी के लिए गयी उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान कुल छह पुलिसकर्मी घायल हो गये है।
इस हमले में एक इंस्पेक्टर और एक एएसआई भी घायल हो गये हैं। पुलिस ने दो लोगों को मौके से पकड़ा है। गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। भीड़ को देख पुलिस वहां से किसी तरह निकली। घायल पुलिस कर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही छपरा में भी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है। मशरक के शेखपुरा में लोगों ने पुलिस पर हमला बोला जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है। जिसे इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे हैं।