आपसी रंजिश में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, स्थिति नाजुक

आपसी रंजिश में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, स्थिति नाजुक

 BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.  गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.


घटना लाखो थाना क्षेत्र के इनियार गांव की है. घायल युवक की पहचान इनियार निवासी सौगरथ सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि विकास कुमार अपने घर पर गाय को चारा दे रहा था उसी दरमियामन तीन की संख्या में अपराधियों ने उसके घर पर पहुंचकर गोली मार दी. जब घरवाले गोली की आवाज सुनकर बाहर आये तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.


वहीं लाखो थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर विकास कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया गया है.  फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है. बरहाल जो भी हो जिस तरीके से बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, वो कहीं ना कहीं पुलिस के रविय पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है. जिस तरीके से बेगूसराय में लगातार अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है उससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.