ब्रेकिंग न्यूज़

Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता कुत्ते से बुलेट टकराने पर महिला दारोगा की दर्दनाक मौत, अगले साल ही होने वाली थी शादी Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ! न राज्यमंत्री का दर्जा मिला और न ही उप मंत्री का...'मानदेय' से ही करना पड़ेगा संतोष, स्वघोषित राज्यमंत्री बनते फिर रहे थे परिषद के 'महासचिव' Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़

आपातकाल की याद में BJP ने मनाया काला दिवस, लोगों से बोले आरसीपी सिंह..कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jun 2023 09:01:04 PM IST

आपातकाल की याद में BJP ने मनाया काला दिवस, लोगों से बोले आरसीपी सिंह..कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत

- फ़ोटो

PATNA: आपातकाल की याद में भारतीय जनता पार्टी आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस को घेरते हुए काला दिवस मनाया। 25 जून 1975 में आपातकाल लगाये जाने के 48 साल पूरे होने पर भाजपा पूरे बिहार में आज इसे भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस के रूप में मनाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने इस मौके पर कहा कि इस देश में आज के दिन ही आपातकाल घोषित किया गया था। हमारे देश के इतिहास में आज का दिन काला दिन था। उन्होंने लोगों से कांग्रेस से सचेत रहने की बात कही है। यह भी कहा कि ये लोग मौका मिलने पर फिर ऐसा करने से बाज नहीं आएंगे इसलिए सबको इस तिथि को याद रखना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की सोच वाला व्यक्ति ऐसा काम नहीं कर सके।


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जितने भी लोग हैं उनको यह जानना बहुत जरूरी है कि इस देश में जिन्होंने कई वर्षो तक शासन किया और सत्ता में रहे किस तरह से देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया। कांग्रेस ने मौलिक अधिकार में छेड़छाड़ किया। यही नहीं मीडिया को भी सेंसर कर दिया। उन्होंने कहा कि कही भी किसी प्रकार के लोग जो सरकार के खिलाफ बोलते थे सबको जेल में बंद कर दिया गया। लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी को भी नहीं बख्सा उन्हें भी जेल में डाल दिया। जेल में रहने के कारण जयप्रकाश नारायण जी की किडनी खराब हो गयी। भारत वर्ष के इतिहास में काला दिन था।


आरसीपी सिंह ने कहा कि देश के लोगों को भी इसकी सच्चाई जाननी चाहिए और हमेशा ऐसे लोगों से सतर्क रहना चाहिए जिसने यह करतूत की थी। मौका मिलने पर फिर वो ऐसा करने से बाज नहीं आएंगे इसलिए सबको इस तिथि को याद रखना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की सोच वाले व्यक्ति ऐसा काम नहीं कर सके।


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि इंदिरा गांधी के शासनकाल में इतना ईडी का छापा नहीं पड़ा जितना नरेंद्र मोदी की सरकार में पड़ा। ललन सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि इन लोगों को इतिहास की जानकारी ही नहीं हैं।


आरसीपी सिंह ने कहा कि बिजू पटनायक, पीलू मोदी, विजयराजे सिंधिया, जयपुर की महारानी गायत्री देवी और सुब्रह्णयम स्वामी पर भी कार्रवाई की गयी थी। जबकि इन लोगों पर किसी तरह का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं था। जेडीयू नेता के इस बयान पर आरसीपी सिंह ने कहा कि दुनियां का सब चीज यही लोग जानते है यदि ऐसा समझते हैं तो यह उनकी गलतफहमी है। ईडी और सीबीआई आज किस पर कार्रवाई कर रही है सब कोई भली भांती जानते हैं।