आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी और प्रेमिका, ग्रामीणों ने जबरन करा दी शादी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 May 2022 10:39:32 AM IST

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी और प्रेमिका, ग्रामीणों ने जबरन करा दी शादी

- फ़ोटो

NALANDA: आपने कई प्रेम कहानियां सुनी होंगी, जिसमें या तो प्यार अधूरा रह जाता है या शादी के लिए परिजनों को मना पाना काफी मुश्किल साबित होता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिसमें प्रेमी और प्रेमिका की शादी हो जाने के बाद भी प्रेमी खुश नहीं है। मामला बिहार के नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के कछीयावां गांव की है, जहां एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की शादी भी करा दी गई। शादी के बाद भी दोनों की प्रेम कहानी सफल नहीं हुई। 


दरअसल, गांव के खंधा में ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया, जिसके बाद जबरदस्ती दोनों की शादी करा दी गई। शादी के नाम से ही युवक विरोध करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी शादी करा दी। युवक जहानाबाद जिला के करनौल थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव का रहने वाला है। युवक की बहन कछीयावां गांव में रहती हैं, जिनसे वह मिलने आया था। कुछ ही महीनों पहले वह गांव की एक युवती से मिला था और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। दोनों छुपकर मिले थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और दोनों की शादी करा दी। 


घटना को लेकर थरथरी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस गांव पहुंची थी, लेकिन किसी पक्ष द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ये प्रेम कहानी और उनकी शादी चर्चा का विषय बन गया है।