आपसी विवाद में दोस्त का मर्डर, घर के बाहर डेड बॉडी फेंककर हुआ फरार

आपसी विवाद में दोस्त का मर्डर, घर के बाहर डेड बॉडी फेंककर हुआ फरार

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को उसी के घर पर फेंककर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर चिल्हाय के घाट की है. मृत युवक की पहचान योगेंद्र साह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. 


बताया जाता है कि सोनू कुमार अपने जिगरी दोस्त के साथ शराब पार्टी मना रहा था, उसी दरमियान रामकुमार तांती के साथ किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ. इसी बात से नाराज होकर रामकुमार तांती ने सोनू कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इससे भी उसका मन नहीं भरा तो गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी रामकुमार तांती ने शव को सोनू के घर के पीछे फेंककर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. 


परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.