आंगनबाड़ी सेविका से 7500 रुपये घूस लेते पर्यवेक्षिका गिरफ्तार, ACB ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

आंगनबाड़ी सेविका से 7500 रुपये घूस लेते पर्यवेक्षिका गिरफ्तार, ACB ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

RANCHI: चतरा के इटखोरी SDPO कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते पर्यवेक्षिका उर्मिला देवी को गिरफ्तार किया। सुपरवाइजर उर्मिला 7500 रुपये आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला से घूस ले रही थी तभी ACB की टीम ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ा। 


गिरफ्तारी के बाद उर्मिला देवी को हजारीबाग लेकर एसीबी की टीम रवाना हुई है। बताया जाता है कि पोषाहार का बिल पास करने के लिए सुपरवाइजर उर्मिला देवी 15 प्रतिशत कमीशन आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला से मांग रही थी। हर बार बिल पास कराने के एवज मीना बाला से घूस मांगी जाती थी। इस बार भी आंगनबाड़ी सेविका से रिश्वत की मांग की गई। बार-बार घूस की रकम मांगे जाने से परेशान आंगनबाड़ी सेविका ने इस बात की शिकायत एसीबी से की। 


मीना बाला कि शिकाय मिलने के बाद जांच टीम का गठन किया गया। मामले की जांच में जुटी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम ने मामले को सही पाया फिर सीडीपीओ ऑफिस की सुपरवाइजर उर्मिला को घूस लेते मौके से गिरफ्तार कर लिया।