आंधी तूफान के कारण गिरी घर की दीवार, मलबे में दबे दो बच्चों की मौत

आंधी तूफान के कारण गिरी घर की दीवार, मलबे में दबे दो बच्चों की मौत

SIWAN: बिहार के कई इलाकों में बारिश हो रही है। कई जगहों पर तेज़ हवा के कारण भारी तबाही भी देखी गई है। ताज़ा मामला सिवान का है, जहां घर की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर दो बच्चों की जान चली गई। घटना सोमवार देर शाम की है, जब रात में आंधी में घर की दीवार गिर गई। मृतक बच्चे पचरुखी थाना इलाके के जसौली के शेख पट्टी गांव के रहने वाले थे। 



बच्चे पचरुखी थाना इलाके के जसौली के शेख पट्टी गांव के रहने वाले आजाद हुसैन की सात साल की बेटी सारा परवीन और रियाज अहमद के आठ साल के बेटे  अफरोज आलम बताये जा रहे हैं। सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ तेज हवा और बदले हुए मौसम का लुफ्त उठाते हुए ये बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक घर के गेट के पास बाउंड्री की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। 



घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गई और बच्चों को सिवान सदर अस्पताल ले जाने लगे। दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया है। पूरे गांव के लोग इनकी मौत का मातम मना रहे हैं। वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों से शव लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी करने लगे।