आनंद मोहन प्रकरण: जांच कमिटी ने DM को सौंपी जांच रिपोर्ट, नाजिर पर होगी कार्रवाई

आनंद मोहन प्रकरण: जांच कमिटी ने DM को सौंपी जांच रिपोर्ट, नाजिर पर होगी कार्रवाई

PATNA : पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के जिला अतिथि गृह में ठहरने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जांच कमिटी ने जांच की रिपोर्ट DM को सौप दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद अब डीएम का बयान भी सामने आ गया है। डीएम ने जानकारी दी है कि जांच अभी भी चल रही है। सरकारी कर्मियों का बयान कलमबद्ध किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वायरल फोटो में जो लोग नज़र आ रहे हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी।



मामले को लेकर डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने कहा कि गेस्ट हाउस के केयर टेकर अशोक कुमार सिंह को हटा दिया गया है और उसके जगह दो अन्य कर्मियों को बहाल किया गया है। इस मामले में नाजिर और सहायक नाजिर पर प्रपत्र गठित की जाएगी। सुरक्षा को लेकर सरकारी गेस्ट हाउस में दो CCTV कैमरे भी लगा दिए गए हैं।



फिलहाल डीएम ने आंनद मोहन के सरकारी गेस्ट हाउस में रात बिताने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जांच पूरी हो जाने दीजिये। उससे पहले कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। गौरतलब है कि 12 अगस्त को जिला अतिथि गृह का तीन कमरा लवली आंनद और चेतन आनंद के नाम से बुक हुआ था।लेकिन 12 अगस्त की रात आंनद मोहन सरकारी गेस्ट हाउस में रात बिताए थे और राजद नेताओं के साथ के फोटो भी खिचवाए थे। इसी बीच किसी ने ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।