आम आदमी पार्टी ने जारी किया पोस्टर, नीतीश को 'दुशासन' तो केजरीवाल को बताया 'कृष्ण'

आम आदमी पार्टी ने जारी किया पोस्टर, नीतीश को 'दुशासन' तो केजरीवाल को बताया 'कृष्ण'

PATNA : बिहार में चुनावी साल की शुरूआत से ही पोस्टर वॉर चलता आ रहा है. आमतौर पर पोस्टरों के जरिए आरजेडी और जेडीयू के बीच सीधी सियासी जंग चलती नजर आती है, हांलाकि कांग्रेस भी इस लड़ाई में कूदी है और कई बार कांग्रेस की तरफ से भी जेडीयू-बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव से ऐन पहले अब आम आदमी पार्टी भी इस पोस्टर वॉर का हिस्सा बन गयी है.


दरअसल, पटना की सड़कों पर आम आदमी पार्टी की ओर से महाभारत की थीम पर आधारित पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को दुशासन के रूप में बिहार का चीर हरण करते दिखाया गया है. जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कृष्ण की भूमिका में दिखाया गया है. पोस्टर के ऊपर 'आप' सांसद संजय सिंह की भी तस्वीर है.


इस पोस्टर में पीएम मोदी को धृतराष्ट्र बताया गया है. इसके अलावा लालू, तेजस्वी, सुशील मोदी, सोनिया गांधी सबकी तस्वीर इस पोस्टर में है. चुनाव के ठीक पहले आम आदमी पार्टी द्वारा लगाये गये इस पोस्टर से यह सवाल भी पनप रहा है कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री भी होने वाली है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई पोस्टर नहीं लगाया गया था, साथ ही इस पोस्टर में एक नारा भी लिखा है, 'केजरीवाल लाओ बिहार बचाओ'. जाहिर है कि इस बात का संकेत है कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को दिखाते हुए आम आदमी पार्टी बिहार में एंट्री की तैयारी में है.