PATNA: पटना के मीठापुर से जीरोमाइल जाने के दौरान रामलखन पथ के पास 16 अप्रैल 2024 की अहले सुबह 4 बजे एक ऑटो चालक ने मेट्रो निर्माण कार्य में लगे हाइड्रा में टक्कर मारी थी। इस हादसे में टेम्पों सवार 7 पैसेंजर्स की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसमें 5 साल का मासूम भी शामिल था। वही इस हादसे में एक यात्री मुकेश सहनी की जान किसी तरह बच गयी थी।
मृतकों में वैशाली की नेहा प्रियदर्शनी, मधुबनी के हरलाखी के रहने वाले इंद्रजीत, रोहतास के उपेंद्र बैठा, नेपाल जनकपुर के लक्ष्मण दास, 5 साल का मासूम अभिनंदन कुमार, पिंकी देवी, मुकेश की पत्नी, मुकेश की दो साल की बेटी राधा कुमारी शामिल थे। वही मुकेश की जान किसी तरह बच गयी थी। वही घटना के बाद ऑटो चालक फरार होकर अंडरग्राउंड हो गया था। लेकिन मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार घटना के 7 महीने बाद 7 लोगों की मौत के गुनाहगार को धड़ दबोचा।
25 वर्षीय ऑटो चालक राजा समस्तीपुर के कलाली चक का रहने वाला है। वह पटना में किराये के मकान में रहकर टेम्पों चलाया करता था। पटना ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल 2024 को हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से ऑटो चालक राजा फरार हो गया था जिसे आज गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मेट्रो निर्माण कार्य की भी लापरवाही सामने आई है। मेट्रो निर्माण कार्य में जो नियम है उसका पालन नहीं किया गया था। पुलिस ने हाइड्रा को जब्त कर लिया गया है। वही हाइड्रा के ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद से वो भी फरार है।