आज ही शाम दिल्ली रवाना होने सीएम नीतीश, बीजेपी के बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

आज ही शाम दिल्ली रवाना होने सीएम नीतीश, बीजेपी के बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. जातिगत जनगणना को लेकर छिड़ी बहस के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही शाम दिल्ली रवाना हो रहे हैं. दिल्ली में सीएम नीतीश भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही सीएम गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में शामिल होंगे.


26 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम इसबार बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मिल सकते हैं. साथ ही सीएम जेडीयू के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी चुनाव को लेकर भी बातचीत हो सकती है.


गौरतलब हो कि बिहार सहित उग्रवाद प्रभावित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक करने वाले हैं. उग्रवाद प्रभावित इलाकों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. उग्रवाद का रास्ता अपनाने वालों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश हो रही है. इसके साथ ही उग्रवाद के नियंत्रण के लिए भी कार्रवाई की जा रही है.


बैठक में उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बिहार के 16 जिले नक्सल उग्रवाद से प्रभावित थे. अब यह संख्या घटकर 10 रह गई है. अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा को नक्सल उग्रवाद से मुक्त घोषित किया गया है. जमुई, गया, लखीसराय और औरंगाबाद अत्यधिक उग्रवाद प्रभावित हैं. देश के 8 राज्यों के 25 जिलों को अत्यधिक नक्सलवाद प्रभावित जिलों की सूची में रखा गया है. इसमें बिहार के भी 3 जिले शामिल हैं.