PATNA : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जनता दल यूनाइटेड में विलय के बाद आज सीएम आवास एक अणे मार्ग पर जदयू के विधायकों और एमएलसी की टी पार्टी रखी गई है.
सोमवार की शाम छह बजे सभी विधायकों और एमएलसी को सीएम आवास पर बुलाया गया है. इस टी पार्टी में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे.
इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के विधायकों और एमएलसी के साथ गेट टुगेदर करेगें और टी पार्टी होगी. उपेंद्र कुशवाहा भी इस दौरान सीएम के साथ रहेंगे.
बता दें कि रविवार को रालोसपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जदयू में विलय पर अंतिम मुहर लगी और फिर, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के बड़े नेताओं के साथ दोपहर दो बजे के बाद जदयू कार्यालय में पहुंचे, जहां सीएम नीतीश कुमार ने गले मिलकर उनका स्वागत किया. वहां विलय की ऑपचारिकता पूरी करी गई और फिर उपेंद्र कुशवाहा के जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई.