DESK : देश में कोरोना महामारी का प्रसार खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना के मामले ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें मौजूदा स्थिति को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर पीएम मोदी आज शाम चार बजे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा संकट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
वहीं भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 67 हजार 550 नए मामले मिले है. इससे पहले रविवार को 1.79 लाख केस मिले थे. अब देश में कुल 8 लाख 15 हजार 46 एक्टिव केस हैं.
कुल मामले: 3,58,75,790
सक्रिय मामले: 8,21,446
कुल रिकवरी: 3,45,70,131
कुल मौतें: 4,84,213
कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294