PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी पेपर 1 की सभी विषयों के लिए परीक्षा आज यानी शनिवार (18 मई) से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 29 मई तक चलेगी।वहीं, इस परीक्षा को लेकर बीएसईबी ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
जानकारी के अनुसार, सूबे में एसटीइटी पेपर 1 दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में इस बार कुल 3,59,489 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। अभ्यार्थियों को साफ निर्देश दिया गया है कि, वो परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं।
जानकारी हो कि, यह परीक्षा रोजाना दो पालियों में होगी। प्रथम पाली 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा 30 मिनट पहले रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित की गई है। 150 अंकों के लिए होने वाली परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। 150 अंकों के प्रश्न में 100 अंक के प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे। 30 नंबर के प्रश्न टीचिंग स्किल्स से होंगे। पांच अंक जीके जीएस, पांच अंक मैथमेटिकल रीजनिंग के और पांच अंक लॉजिकल रीजनिंग के होंगे।
आपको बताते चलें कि, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए होने वाली शिक्षक बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों का एसटीइटी या सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऐसे में टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह एग्जाम काफी जरूरी है।