आज से 11 मई तक बिहारवालों की मौज, बारिश नहीं होने के बाद भी गर्मी से मिलेगी राहत

आज से 11 मई तक बिहारवालों की मौज, बारिश नहीं होने के बाद भी गर्मी से मिलेगी राहत

PATNA : बिहार का मौसम ठंडा हो चुका है। पटना से पूर्णिया तक हवाएं ठंडी हो चुकी हैं। सिर्फ एक बार की पुरवैया हवा ने चिलचिलाती गर्मी को दूर कर दिया। हालांकि, अभी भी कई जगहों पर लोगों को बारिश का इंतजार है। 


मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 08 मई से बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ये माहौल 11 मई तक बना रह सकता है। बात अगर राजधानी पटना की करें तो तपती गर्मी से हलकान लोगों को रात में काफी राहत मिली है। हालांकि दोपहर में गर्मी की जगह उमस ने ले ली है।


पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के मुताबिक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, किशनगंज, सहरसा और कटिहार में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इन जिलों में आज यानी 08 और 09 मई तक के लिए ये पूर्वानुमान जारी किया गया है। 


वहीं पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भभुआ, भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया में कुछ जगहों पर आज से लेकर 10 मई तक बारिश के आसार हैं। 11 मई से बारिश का दौर धीमा होगा। इसके बाद 12 मई को पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर और खगड़िया को छोड़ बाकी सभी जिलों में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।