आज पटना आ रहे हैं लालू, एक झलक पाने को बेचैन हैं समर्थक

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Oct 2021 07:14:54 AM IST

आज पटना आ रहे हैं लालू, एक झलक पाने को बेचैन हैं समर्थक

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कि आज वापसी होने जा रही है। लालू यादव आज शाम पटना पहुंचने वाले हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए अभी सही समर्थकों में बेचैनी देखी जा रही है। लालू यादव लगभग तीन साल बाद रविवार को पटना आ रहे हैं। फर्स्ट बिहार को विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू आज शाम की फ्लाइट से पटना  एयरपोर्ट पहुंचेंगे। लालू की तबीयत अब ठीक है, लेकिन उपचुनाव में प्रचार के लिए वह नहीं जाएंगे। लालू का चुनाव कार्यक्रम डॉक्टरों की सलाह पर ही तय होगा।


आपको बता दें कि लालू प्रसाद के पटना आने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। उन्हें 22 या 23 अक्टूबर को पटना आना था। 25 और 27 को उनका कार्यक्रम कुशेश्वर स्थान और तारापुर में लगा हुआ है। उनके आने का कार्यक्रम तय होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना आ गई, लेकिन इसी बीच में राबड़ी फिर दिल्ली लौट गई। जाते समय उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है, अभी वह पटना नहीं आएंगे। राबड़ी देवी के लौटने और लालू प्रसाद के आने का कार्यक्रम स्थगित होने को लेकर तब यह कयास लगाया जा रहा था तेजप्रताप के विद्रोही तेवर के कारण वह पटना नहीं आ रहे हैं। राबड़ी देवी पटना आई तो सबसे पहले तेजप्रताप के आवास पर ही गई। लेकिन तेज उनसे मिले बिना ही घर से निकल गये। उसके दो दिन बाद ही राबड़ी देवी फिर दिल्ली लौट गई। तमाम कन्फ्यूजन के बीच लालू पटना आएंगे इसको लेकर संशय भी पैदा हो गया। 


लालू यादव भी तेजप्रताप पर नाराज नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि जो पार्टी के खिलाफ काम करेगा उसे दल से बाहर जाना होगा। लालू यादव पटना से 23 दिसम्बर 2017 को ही गये थे। उसके बाद चारा घोटाले में बेल मिलने के बाद वह इसी साल 30 अप्रैल को जेल से निकले थे। बेल मिलने के बाद से ही वह दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। वहां उनका इलाज भी चल रहा है।