संकट में शुरू हुआ संवाद : CM नीतीश ने पहली दफे जनप्रतिनिधियों से की बात, आज सर्वदलीय बैठक

संकट में शुरू हुआ संवाद : CM नीतीश ने पहली दफे जनप्रतिनिधियों से की बात, आज सर्वदलीय बैठक

PATNA : कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सांसदों और विधान पार्षदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विधान पार्षदों से नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से पैदा हुई स्थिति और जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों में ताजा हालात के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष और संगठन प्रभारियों के साथ भी बातचीत की थी। 


इसके अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सर्वदलीय बैठक में शामिल हो रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज दोपहर बाद 4:30 बजे सर्वदलीय बैठक होगी जिसमें सीएम नीतीश इसके अलावे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, बीजेपी से कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कांग्रेस से सदानंद सिंह, एलजेपी से राजू तिवारी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, माले से महबूब आलम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहेंगे। 


इन सभी नेताओं के बीच मौजूदा हालात को लेकर चर्चा होगी। सरकार की तरफ से महामारी में उठाए जा रहे हैं कदमों के बारे में जानकारी दी जाएगी तो वहीं विपक्ष अपनी तरफ से आवश्यक सुझाव देगा। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से जुड़ेंगे जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया से, एलजेपी के राजू तिवारी मोतिहारी से और माले के नेता महबूब आलम कटिहार से जुड़ेंगे। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक का मकसद कोरोना महामारी से एकजुटता के साथ लड़ने का है।