पश्चिम बंगाल चुनाव : दूसरे चरण के प्रचार आज होगा खत्म, नंदीग्राम में ममता और शाह का रोड शो

पश्चिम बंगाल चुनाव : दूसरे चरण के प्रचार आज होगा खत्म, नंदीग्राम में ममता और शाह का रोड शो

DESK : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को होनी है। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज ममता बनर्जी और अमित शाह आमने-सामने नजर आएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में रोड शो करेंगी तो वही अमित शाह भी ममता के खिलाफ बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में रोड शो करेंगे। दोनों नेताओं का रोड शो नंदीग्राम में ही होगा। 


तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुबह 11 बजे नंदीग्राम में अपने रोड शो की शुरुआत करेंगी। ममता का रोड शो भांगाबेरा से शोनाचूड़ा बाजार तक लगभग 3 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे वह शोनाचूड़ा बाजार में एक रैली को भी संबोधित करेंगी।  2 बजे ममता वह भेकुटिया बाँसुली चौक स्थित लॉक गेट पर एक रैली को संबोधित करेंगी और 3 बजे भेकुटिया के ही टेंगुआ मोड़ क्रॉसिंग पर उनकी तीसरी और आखिरी रैली होगी। 


उधर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह भी नंदीग्राम में रोड शो करेंगे। अमित शाह बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के लिए मेगा रोड शो करने वाले हैं। अमित शाह आज तीन रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12 बजे नंदीग्राम में 1:35 बजे डेबरा में और 3 बजे पंसकुरा पश्चिम में रोड शो करेंगे। शाम 4 बजे शाह डायमंड हर्बल पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन आज बीजेपी सांसद रवि किशन दो रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल आरमबाग और खड़कपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि सांसद रूपा गांगुली तीन रोड शो करेंगी। मिथुन चक्रवर्ती आज नंदीग्राम समेत चार जगहों पर रोड शो करने वाले हैं।