DELHI: आज लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी की सालगिरह है. 5 साल पहले मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव से राजलक्ष्मी की शादी हुई थी. तेज प्रताप सिंह यादव तब सांसद हुआ करते थे. हालांकि वे पिछला लोकसभा चुनाव हार गये. आइये हम आपको तस्वीरों के जरिये दिखाते हैं इस बेहद खूबसूरत जोड़ी का 5 सालों का सफर
26 फरवरी 2015 को हुई थी राजलक्ष्मी और तेजप्रताप की शादी
तेजप्रताप यादव मुलायम सिंह यादव के भाई रतन सिंह के पोते हैं. लेकिन मुलायम उन्हें अपने पोते की तरह लाड़-प्यार देते रहे हैं
8 सितंबर 2016 को उनके घर में नया मेहमान आया. राजलक्ष्मी यादव बेटे की मां बनीं.
सितंबर 2017 में राजलक्ष्मी के घर दूसरा मेहमान आया. वे फिर से दूसरे बेटे की मां बनीं
राजनीति में व्यस्त रहने के बावजूद तेजप्रताप बच्चों की परवरिश में समय देने में पीछे नहीं रहते
तेजप्रताप और राजलक्ष्मी की जोड़ी उत्तर प्रदेश की सियासत की सबसे सुंदर जोड़ियों में से एक मानी जाती है
तेजप्रताप सोशल मीडिया के जरिये भी पत्नी से प्यार का इजाहर करते रहे हैं
मुलायम सिंह के पोते तेजप्रताप यादव अपने ससुराल से काफी नजदीक हैं.
लालू परिवार के हर समारोह में तेजप्रताप-राजलक्ष्मी की जोड़ी अपनी जिम्मेवारी निभाती दिखती है. राबडी ने जब भी छठ किया, दोनों पूरे श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना में लगे रहे.
करवा चौथ की इस खूबसूरत तस्वीर के जरिये उनके प्यार को महसूस कीजिये
होली की इस तस्वीर में पति तो रंग में डूबे हैं लेकिन राजलक्ष्मी प्यार के रंग से सराबोर दिख रही है
तेजप्रताप यादव का परिवार धार्मिक आस्था वाला है. लिहाजा जन्माष्टमी हो या शिवरात्रि दोनों ने साथ साथ भगवान की अराधना की
जन्मदिन पति-पत्नी में किसी का हो या फिर बच्चों का. केक दोनों मिलकर काटते हैं.
तेजप्रताप अपनी मां के साथ रहते हैं. उनकी मां भी बहू को बेटी की तरह ही मानती हैं.
राजलक्ष्मी और तेजप्रताप की जोड़ी को शादी की सालगिरह पर हमारी भी शुभकामनायें