आज लगेगा आरजेडी का जनता दरबार, लोगों की शिकायत सुनेंगे ये दो मंत्री

आज लगेगा आरजेडी का जनता दरबार, लोगों की शिकायत सुनेंगे ये दो मंत्री

PATNA: मंगलवार का दिन होने के कारण राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का जनता दरबार लगाया जाएगा। आज लोगों की शिकायतें सुनने के लिए खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ रामानन्द यादव एवं श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम जनता दरबार में मौजूद रहेंगे। ये दरबार पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में लगाया जाएगा।



आपको बता दें, महीने के हर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगाया जाता है तो वहीं, अगले ही दिन यानी मंगलवार को आरजेडी के तरफ से भी जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। आज खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ रामानन्द यादव एवं श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम लोगों की शिकायतें सुनने के लिए प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे।



जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री के सामने अपनी शिकायत रखने वाले लोगों को आज यानी मंगलवार को ही अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही वे अपनी फ़रियाद मंत्री के सामने रख सकेंगे। जनता दरबार दोपहर 1 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगा।