आज खत्म होगा सीएम पर सस्पेंस ! BJP ऑफिस पहुंची दिल्ली से आई सुपरवाइजर टीम; जल्द होगी MLA के साथ बैठक

आज खत्म होगा सीएम पर सस्पेंस ! BJP ऑफिस पहुंची दिल्ली से आई सुपरवाइजर टीम; जल्द होगी MLA के साथ बैठक

DESK : छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। बीजेपी के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होंगे। आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने जा रही इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा। इसको लेकर बीजेपी पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, "विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा...।" इसी बैठक में विधायक दल का नेता और राज्य के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो जाएगा।  इस लिए देशभर की निगाहे इस बैठक पर टिकी हुई है। 


वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी सीएम डिप्टी सीएम के फॉर्मूले का उपयोग कर सकती है।  इसपर बैठक में विधायकों से राय ली जा सकती है। इसके बाद मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों से राय ली जाएगी। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को चुनाव जिताने में आदिवासियों की बड़ी भूमिका रही है।  उत्तर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया।  इस लिए सीएम और डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लागू किया जाता है तो इन्ही वर्ग से सीएम और डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। 


आपको बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ये सवाल पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. बीजेपी के आधा दर्जन से अधिक नेताओं को सीएम की रेस में टारगेट किया जा रहा है. लेकिन किसी एक नाम पर कोई भी फिक्स नहीं हो पा रहा है. इसी सस्पेंस का जवाब बहुत जल्द मिलने वाला है।