JDU विधायक दल की बुलाई गई बैठक, नीतीश कुमार को चुना जाएगा नेता

JDU विधायक दल की बुलाई गई बैठक, नीतीश कुमार को चुना जाएगा नेता

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. आज जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जेडीयू के अलावे आज आरजेडी और हम पार्टी की बैठक हो रही है. 

साढ़े तीन बजे जेडीयू की बैठक

जेडीयू ऑफिस में विधायक दल की बैठक आज दोपहर साढ़े तीन बजे बुलाई गई है. इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. इस बीच नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार समेत जेडीयू के कई सीनियर नेता शामिल होंगे.


एनडीए को मिला है बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है. जेडीयू में विधायकों की संख्या कम होने के बाद ही नीतीश कुमार की सीएम बनेंगे. क्योंकि बीजेपी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उसकी घोषणा खुद पीएम मोदी कई बार कर चुके हैं. 

कब-कब बने नीतीश कुमार सीएम

नीतीश कुमार 3 मार्च 2000 को पहली बार सीएम बने थे, लेकिन बहुमत के अभाव में 7 दिन में उनकी सरकार गिर गई. 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार सीएम बने.  26 नवंबर 2010 में तीसरी बार सीएम बने. लेकिन 2014 में सीएम पद से इस्तीफा दिया, फिर 22 फरवरी 2015 को चौथी बार सीएम बने. 20 नवंबर 2015 को 5वीं बार और महागठबंधन से  अलग होकर 27 जुलाई 2017 को 6वीं बार सीएम बने. अब सातवीं बार सीएम बनने की तैयारी हो चुकी है.