आज जारी होगा 67वीं बीपीएससी PT परीक्षा का रिजल्ट, पांच लाख के करीब अभ्यर्थी हुए थे शामिल

आज जारी होगा 67वीं बीपीएससी PT परीक्षा का रिजल्ट, पांच लाख के करीब अभ्यर्थी हुए थे शामिल

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, आज के दिन ही आयोग के तरफ से  प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।


बता दें कि, कुछ दिन पहले बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से अपना कैलेंडर जारी किया था। जिसमें 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की तिथि 14 नवंबर यानी आज की तारीख दी गई है। वहीं इस कलेंडर के मुताबिक बीपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाएगा। जबकि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। इसके बाद सफल होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए 29 मार्च से उपस्थित होना होगा। फाइनल रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी किया जाएगा।


गौरतलब हो कि 67वीं बीपीएससी परीक्षा में लगभग पांच लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिन्हें अब अपने परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। बीपीएससी कैलेंडर के अनुसार आज शाम तक रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। वहीं,  प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के उपरांत बीपीएससी के द्वारा 68वीं भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसका नोटिफिकेशन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा।