आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, रोजगार से जुड़े एजेंडे पर टिकी नजर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Sep 2022 07:51:12 AM IST

आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, रोजगार से जुड़े एजेंडे पर टिकी नजर

- फ़ोटो

PATNA : आज 20 सितंबर है और मंगलवार का दिन होने के कारण नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। आज सुबह 11:30 बजे नीतीश की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने की उम्मीद है। हालांकि सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि आज कैबिनेट में नए रोजगार को लेकर किन एजेंडों पर मुहर लगती है। 


माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार नीतिगत तौर पर कुछ नए फैसले ले सकती है। सरकार के एजेंडे में आरजेडी के घोषणा पत्र की झलक भी लिख सकती है। कैबिनेट की पिछली बैठकों में भी रोजगार और नई रिक्तियों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए थे आज एक बार फिर ऐसे ही प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है। तेजस्वी यादव खुद कह चुके हैं कि स्वास्थ्य महकमे में बड़े पैमाने पर नौकरियां आ रही हैं। शिक्षक बहाली को लेकर आज कोई फैसला हो पाता है या नहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा। 


आपको बता दें कि कैबिनेट की पिछली बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंटों पर मुहर लगी थी लेकिन रोजगार को लेकर भी सरकार की तरफ से फैसले लिए गए थे।