ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा

आज फिर बढ़े पेट्रोल डीज़ल के दाम, पांच दिनों से लगातार बढ़ रही कीमत

आज फिर बढ़े पेट्रोल डीज़ल के दाम, पांच दिनों से लगातार बढ़ रही कीमत

DESK : पेट्रो‍ल और डीजल की कीमतों में वृद्ध‍ि का सि‍लसिला जारी है. तेल कंपनियों की तरफ से आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम 47 से 53 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 53 से 58 पैसे तक बढ़े हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में इजाफा का असर इसे माना जा रहा है. कच्‍चे तेल की कीमत 120.7 डालर प्रति बैरल पहुंच गई है.


विपक्ष का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी. 


बात करें बिहार की तो यहां राजधानी पटना में पेट्रोल के भाव 109 रुपये 93 पैसे पहुंच गया है. डीजल 95 रुपये 04 पैसे में मिल रहा है. बिहार में सबसे महंगा पेट्रोल किशनगंज में मिल रहा है, जहां रविवार को रेट 112.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. वैशाली में 110.10 रुपये, सीतामढ़ी में 111.07 रुपये, सिवान में 111.05 रुपये प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर में 110.54 रुपये, मुंगेर में 111.48 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। कटिहार में 111.26 रुपये, गया में 110.62 रुपये, दरभंगा में 110.42 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.


डीजल के भाव में रविवार को एक बार फिर 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ राजधानी पटना में इसका रेट 95.04 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. सूबे में सबसे महंगा डीजल किशनगंज में मिल रहा, जहां कीमत 97.03 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. वैशाली में 95.17 रुपये, शेखपुरा में 96.07, समस्तीपुर में 94.97 रुपये, पूर्णिया में 96.26 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. अररिया में डीजल के भाव 96.62 रुपये, भागलपुर में 95.80 रुपये, बेगूसराय में 94.64 रुपये, मुजफ्फरपुर में 95.59 रुपये प्रति लीटर है.


बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.