आज आएगा मीसा भारती और राबड़ी देवी से जुड़ा फैसला, लालू और तेजस्वी को ED के पटना दफ्तर में होना होगा पेश

आज आएगा मीसा भारती और राबड़ी देवी से जुड़ा फैसला, लालू और तेजस्वी को ED के पटना दफ्तर में होना होगा पेश

PATNA : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राजद अध्यक्ष लालू यादव को 29 जनवरी को और उनके बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को 30 जनवरी को अपने पटना दफ्तर में पेश होने को कहा है। ईडी ने नोटिस की काॅपी लेकर शुक्रवार को इडी के अधिकारी राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे। 


वहीं, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के इसी मामले में नयी दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में इडी द्वारा राबड़ी देवी और मीसा भारती के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने पर 20 जनवरी यानी आज फैसला सुनाया जायेगा। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इडी ने इस  नौकरी के बदले जमीन मामले को मनी लांड्रिंग से भी  जोड़ा है। ईडी ने इस मामले में दायर पहली चार्जशीट में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव आदि के नाम शामिल किया है। 


मालूम हो कि, इससे पहले इडी के अधिकारियों ने आवास पर जाकर दोनों के पटना स्थित दफ्तर में पेश होने संबंधी नोटिस की प्रति दी है। दोनों को इडी की यह दूसरी नोटिस है। इसके पहले इडी ने लालू को 22 को और तेजस्वी को 27 दिसंबर को दिल्ली कार्यालय में पेश होने को कहा गया था।हालांकि वे दाेनों नहीं पेश हुए थे। अब लालू और तेजस्वी को पटना के बैंक रोड स्थित इडी कार्यालय में उपस्थित होना है। 


उधर, रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को ईडी के अधिकारी राबड़ी आवास पहुंच गए। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को 29 जनवरी को और उनके बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को 30 जनवरी को अपने पटना दफ्तर में पेश होने को कहा है।