आज 400 से ज्यादा ट्रेनें हैं कैंसिल, बिहार के यात्रियों को होगी सबसे ज्यादा परेशानी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Mar 2020 08:13:57 AM IST

आज 400 से ज्यादा ट्रेनें हैं कैंसिल, बिहार के यात्रियों को होगी सबसे ज्यादा परेशानी

- फ़ोटो

DELHI : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. देश भर में आज लगभग 400 से ज्यादा ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. रेलवे की तरफ से कुल 414 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जिनमें से 293 को पूरी तरह से और 121 को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. साथ ही साथ 10 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. रेलवे के मुताबिक 26 ट्रेनों के समय में बदलाव के साथ चलाया जा रहा है.


जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. रद्द होने वाली ट्रेनों में सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल है. रेलवे ने मेंटेनेंस और कई रूटों पर दोहरीकरण के काम की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया है.


ट्रेनें को कैंसिल किए जाने का सबसे ज्यादा असर यूपी और बिहार के रेल यात्रियों पर पड़ा है, क्योंकि बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों की संख्या सबसे ज्यादा है. तो आप भी अगर अपनी यात्रा पहले से प्लान कर चुके हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे की तरफ से जारी की गई कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर देखें.