PATNA: बिहार में भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी घाट के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल के ध्वस्त होने के मामलें पर पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर और ललन कुमार की याचिकायों पर कल यानी 21जून,2023 को एक साथ सुनवाई होगी. इन याचिकाओं पर चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ सुनवाई करेगी.
बता दें इससे पूर्व जस्टिस पूर्णेन्दु सिंह की सिंगल बेंच ने ग्रीष्मावकाश के दौरान ललन कुमार की याचिका पर सुनवाई की. उन्होंने गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन चार लेन पुल के ध्वस्त होने के मामलें को गंभीरता से लेते हुए निर्माण करने वाली कंपनी के MD को 21जून, 2023 को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया था.
वही कोर्ट ने इसके साथ ही पुल निर्माता कंपनी को विस्तृत रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था. जिसमें कंपनी को पुल की पूरी लम्बाई, DPR, मिट्टी की गुणवत्ता जैसी चीजे का विवरण देने को कहा था. और कोर्ट ने बिहार सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट अगली सुनवाई में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने 21 जून, 2023 को उपर्युक्त बेंच में प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया था.
पथ निर्माण विभाग ने अपने स्तर पर अगुवानी-सुल्तानगंज पुल की जांच पूरी करा ली है. पुल क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ के साथ-साथ एनआईटी रुड़की की टीम ने मौके पर जाकर संरचना की जांच की है. सबसे पहले यह बात सामने आयी थी कि डिजाइन में गड़बड़ी की वजह से सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त हुआ. फिलहाल विशेषज्ञों की विधिवत रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.