1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Aug 2020 11:02:11 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बीजेपी नेता लॉकडाउन के दौरान सड़क पर समर्थकों के साथ भीड़ लगाए हुए थे. इस दौरान दारोगा ने सड़क से हटने के लिए बोला. लेकिन नेता जी नेतागिरी पर उतर गए. इस दौरान दारोगा ने बीजेपी नेता को थप्पड़ मार दिया. यह घटना आगरा की है.
नेता पर भी दारोगा के साथ मारपीट करने का आरोप
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष निखिल गुप्ता अपने घर के सामने खड़े होकर अपने समर्थकों के साथ बात कर रहे थे. इस दौरान ही गश्ती पर निकले दारोगा जितेंद्र कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने व मास्क लगाने की हिदायत दी.जिससे नाराज होकर बीजेपी नेता बहस करने लगे. नेता दारोगा का वर्दी खींचने का प्रयास किया. दारोगा ने कहा कि नेता ने अभद्रता की और थप्पड़ मारा है.
दारोगा लाइन हाजिर
बीजेपी नेता गलती करने के बाद अपने समर्थकों के साथ हंगामा करने लगे. यही नहीं वह पिनाहट थाने का घेराव कर दिया. हंगामा बढ़ता देख एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.