PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब से सरकार में आए हैं तब से वे फुल एक्शन में हैं। कभी देर रात निरिक्षण के लिए अस्पताल पहुंच जाते हैं तो कभी डॉक्टर्स को फटकार लगाते नज़र आते हैं। लेकिन अब तेजस्वी यादव ने गरीबों की मदद करने के लिए भी कदम बढ़ा दिया है। कल यानी मंगलवार की देर रात वे सड़क पर निकले और देखा कि कई गरीब ऐसे हैं जो बिना छत और बिना कंबल के ठंड में सो रहे हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत गरीबों के बीच कंबल बंटवाया और उनके रहने की भी व्यवस्था कर दी।
डिप्टी सीएम ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिये कुछ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने कहा है, कड़ाके की सर्दी हमारे गरीब भाइयों के लिए समस्या उत्पन्न ना करें इसलिए हमारी सरकार ने निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम किए हैं। कल देर रात रैन वहाँ उपस्थित लोगों की अपेक्षाओं को जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को उन कमियों को यथाशीघ्र दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सड़क के किनारे, पुल-फ्लाईओवर के नीचे कड़ाके के ठंड में सो रहे ग़रीब भाइयों को निजी कोष से कंबल बाँटे तथा उनसे वार्तालाप कर उनकी विभिन्न समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के रहने का इंतज़ाम कर दिया है। साथ ही कई जगहों पर शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है। तेजस्वी ने बताया कि गरीबों के लिए पीने का पानी, ज़रूरी सामान रखने के लिए सभी लोगों के लिए अलग-अलग बक्से से लेकर कई अन्य व्यवस्था कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने इन गरीबों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा है ताकि इनके साथ कुछ गलत न हो सके। तेजस्वी यादव ने लोगों को एक बार फिर अपने पिता लालू यादव की याद दिला दिला दी। लालू भी इसी तरह गरीबों की मदद किया करते थे और उन्हें गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है।